संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
दिनांक 15/08/2024 दिन गुरुवार को राजनांदगांव की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में माँ सरस्वती, भारत माता व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चलचित्र के समक्ष माल्यार्पण से हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में देश की आजादी को अच्छाई की जीत से जोड़ते हुए शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बच्चों ने विषय की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में प्रशिक्षणार्थियों ने देश की संस्कृति को खूबसूरती के साथ उकेरा। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण से हुआ। जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी उपस्थिति से संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया।