28 February 2025
राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में 28.02.2025, दिन-शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में प्रशिक्षणर्थियों के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति दी गई। जिसमें बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणर्थियों लोकेश, मुकेश, डेनी के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाया जाने का तरीका बताया गया। श्रद्धा, विनय, अंजना, जया, पूनम, रामेश्वरी, प्रतिभा व मोनिशा के द्वारा एआई मॉडल विषय पर बच्चों में वैज्ञानिक सोच कैसे विकसित करें। विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति में सम्पन हुआ।