sanskarcityedu@gmail.com | +91 91317 50310 , +91 91317 57621

News & Events

COMMUNITY CAMP AT TEDESARA

Date : 2024-01-20

संस्कार सिटी काॅलेज आॅफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में ग्राम टेड़ेसरा में एक दिवसीय सामुदायिक शिविर का आयोजन किया गया।
संस्कार सिटी काॅलेज आॅफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में दिनांक-20.01.2024, दिन-शनिवार को एक दिवसीय सामुदायिक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें साक्षरता एवं विकसित भारत व साक्षरता अभियान रैली के पश्चात् बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा ग्राम टेड़ेसरा में घरों में जाकर सर्वे किया गया। जिसमें शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ग्राम टेड़ेसरा के प्राचार्य श्रीमान् दीपक सिंह ठाकुर को महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।